BCCI द्वारा रविवार 26 मार्च को साल 2022-23 के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की गई। इस बार की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जहां कुछ नए नाम देखने को मिले। मीडिया की माने तो, वहीं कुछ पुराने स्टार्स को इस लिस्ट से बाहर का भी रास्ता दिखाया गया। जो खिलाड़ी बाहर किए गए उसमें भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। उधर संजू सैमसन, दीपक हुड्डा जैसे कई वर्तमान स्टार्स को इस लिस्ट में पहली बार शामिल किया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को 2022-23 सीजन के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। बीसीसीआई ने 26 क्रिकेटरों को रिटेनरशिप सौंपी है। BCCI चार कैटेगरी में खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट देता है। A+ कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़, A कैटेगरी को 5 करोड़, B कैटेगरी को 3 करोड़ और C कैटेगरी को एक करोड़ रुपये मिलते हैं। नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बीसीसीआई ने कई बातें साफ साफ कर दी हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें