भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों में से एक नाम सौरव गांगुली का है। मीिउया की माने तो, ‘क्रिकेट के दादा’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। गांगुली बंगाल टाइगर के नाम से भी मशहूर हैं। उनका नाम भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल है। सौरव गांगुली का आलीशान घर बेहद लग्जरी है, जिसकी शोभा महंगी गाड़ियां बढ़ाती हैं। आज भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का जन्मदिन है। 8 जुलाई 1972 को जन्मे सौरव गांगुली 51 साल के हो गए हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम में कई महान कप्तान हुए। उन्हीं में एक थे सौरव गांगुली। जिन्हें लोग प्यार से ‘दादा’ बुलाते हैं। दादा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि “आप सब अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें, बल कुछ घंटों का इंतजार है।” दरअसल, आज सौरव गांगुली का 51वां जन्मदिन है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसने क्रिकेट फैन्स के बीच हलचल मचा दी है। मीडिया सूत्रों की माने तो, सौरव गांगुली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो इनका इनका सफर शानदार रहा है। पूर्व BCCI अध्यक्ष ने देश के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच में भारत का नेतृत्व किया है। वहीं, दादा ने टेस्ट फॉर्मेट में 16 शतक जड़े हैं। एक दोहरा भी जड़ा है। उन्होंने टेस्ट में 7212 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में 22 शतक और 72 अर्धशतक के साथ 11,363 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली ने टेस्ट में 32 विकेट चटकाएं हैं। वहीं, वनडे में दादा के नाम 100 विकेट दर्ज हैं। दादा ने ही विदेशी सरजमीं पर भारत को मैच जीतना सिखाया। सौरभ गांगुली ने विरोधी टीमों की आंखों में आंखें डालकर मुकाबला करना सिखाया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें