BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया भारतीय टीम का ऐलान

0
43
BCCI
Image Source : @BCCI

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के खिलाफ बीसीसीआई ने टी20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आईपीएल खेलने वाले मयंक यादव को पहली बार चुना गया है। अभिषेक शर्मा की भी वापसी हुई है। साथ ही विकेट कीपर के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है। बीसीसीआई की मेंस चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20I सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत ग्वालियर, नई दिल्ली और हैदराबाद में तीन टी20 I मैच खेलेगा। सूर्यकुमार की अगुआई में भारतीय टीम सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेस्ट का हिस्सा रहे शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। इनकी जगह, अभिषेक शर्मा, रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। आईपीएल 2024 में घातक गेंदबाजी करने का उन्हें इनाम मिला है।

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम:-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here