मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) के नए मुख्य कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत 13 मई से आवेदन लेना शुरू कर दिया है और आखिरी तारीख 27 मई है। इस बीच खबर है कि नए कोच के रूप में गौतम गंभीर BCCI की पसंदीदा सूची में शामिल है और उसने इस संबंध में गंभीर से संपर्क भी किया है। हालांकि, गंभीर ने अभी इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर की भूमिका निभा रहे गंभीर से BCCI ने मुख्य कोच बनने के संबंध में उनकी रुचि जानने के लिए संपर्क किया है। माना जा रहा है कि IPL में KKR का अभियान पूरा होने के बाद गंभीर इस मामले में BCCI से विस्तृत चर्चा कर सकते हैं। बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने सबसे पहले द्रविड़ से अपना कार्यकाल आगे बढ़ाने पर विचार करने को कहा था, लेकिन माना जा रहा है कि द्रविड ने इसे आगे न बढ़ाने के अपने फैसले से BCCI को अवगत करा दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें