BCCI Awards 2024: रवि शास्त्री-फारुख इंजीनियर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, दीप्ति बनी क्रिकेटर ऑफ द ईयर

0
100

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और मुख्य कोच रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया। बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक समारोह में 2019-20 सीजन के लिए टॉप पुरुष और महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को भी ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

वहीं रवि शास्त्री को भी ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट और 150 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। संन्यास लेने के बाद उन्होंने कमेंटेटर के रूप में पहचान बनाई। शास्त्री दो बार टीम इंडिया के कोच भी रहे। वह 2014 से 2016 तक टीम डायरेक्टर के रूप में टीम से जुड़े और फिर विराट कोहली की कप्तानी में 2017 से 2021 में T20 वर्ल्ड कप तक मुख्य कोच की भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 2022-23 सीजन के लिए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर का अवॉर्ड जीता। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में दीप्ति की शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम ने आसान जीत दर्ज की थी। दीप्ति ने इस मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ 39 रन देकर 9 विकेट लिए थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here