BCCI Awards 2024: सूर्यकुमार यादव को मिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, शुभमन गिल को पॉली उमरीगर अवॉर्ड

0
151
Source: @BCCI
Source: @BCCI

बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक समारोह में 2019-20 सीजन के लिए टॉप पुरुष और महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद में 23 जनवरी को बीसीसीआई ने चार साल बाद अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किया। इससे पहले ये अवार्ड फंक्शन 2019 में हुआ था। जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने क्रमशः 2021-22, 2020-21, 2019-20 के लिए बेस्ट इंटरनेशनल मेंस क्रिकेटर (पॉली उमरीगर अवॉर्ड) का अवार्ड जीता।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल 2023 के लिए मेंस टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया। सूर्यकुमार यादव ने ये अवॉर्ड लगातार दूसरी बार अपने नाम किया। बता दें कि टी20 रैंकिंग में टॉप पर विराजमान सूर्या ने साल 2023 में बल्ले से रनों की बरसात की थी, जिसका अब आईसीसी ने उन्हें इनाम दिया हैं। साल 2023 के लिए सूर्यकुमार यादव ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने।

जानकारी के अनुसार, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 12 महीने में शानदार प्रदर्शन करने के लिए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।  इन 12 महीनों के दौरान वह ODI में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और इस फॉर्मेट में पांच शतक लगाए। उन्होंने इस दौरान 29 मैचों में 63।36 की औसत से 1584 रन बनाए। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने पिछले साल जुलाई में रोसेउ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलकर 2022-23 सीजन के लिए सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू अवॉर्ड जीता।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here