आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। ज्ञात हो कि भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला चेन्नई में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, वहीं एशिया कप में ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल संजू सैमसन भी इस लिस्ट से बाहर हैं।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव
🚨 NEWS 🚨
India’s squad for #CWC23 announced 🔽#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह अभी प्रोविजनल टीम है। आईसीसी के नियम के अनुसार विश्व कप में भाग लेने वाले सभी देशों को अपनी शुरुआती टीम का ऐलान पांच सितंबर तक करना है और 28 सितंबर तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #BCCI #CWC2023 #ICC #IndianCricketTeam
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें