BGMI Banned in India : प्ले स्टोर और एप स्टोर से रिमूव हुआ PUBG मोबाइल गेम

0
218

BGMI या बैट्लग्राउंट्स मोबाइल इंडिया गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। Garena Free Fire की तरह ही Krafton का ये गेम पहले गूगल प्ले स्टोर से गायब हुआ और फिर ऐपल ऐप स्टोर से।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पबजी के भारत में बैन होने के बाद अब उसका नया वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया भी भारत में गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है।

PUBG मोबाइल के भारत में  बैन किए जाने के बाद BGMI को पिछले साल ही देश में लॉन्च किया गया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार के एक आदेश के बाद Krafton के इस गेम को दोनों प्लेटफॉर्म्स ने रिमूव कर दिया गया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here