Bhopal Gas Tradegy: 2 दिसंबर की वो रात, जब 39 साल पहले दहल गया था भोपाल

0
122

भोपाल गैस त्रासदी की आज 39वीं बरसी है, आज ही के दिन भोपाल गैस त्रासदी हुई थी, इस दिन को याद कर आज भी भोपाल के लोग सहम उठते हैं, भोपाल गैस त्रासदी से उपजा दर्द आज भी हम सबको याद है। 2 दिसंबर से लेकर 03 दिसंबर, 1984 को हुई भोपाल गैस त्रासदी दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक है। इस दुर्घटना की भीषणता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें दो ही रातों में करीब 16,000 लोगों की जान चली गई। मीडिया की माने तो, यह दुर्घटना भोपाल स्थित औद्योगिक संयंत्र अमेरिकी फर्म यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन की भारतीय सहायक कंपनी से लगभग 45 टन खतरनाक मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस लीक होने के कारण हुई थी। जहरीली गैस के संपर्क में आए अन्य लोग जो बच गए थे, उन्हें सांस की समस्या, आंखों में जलन या अंधापन, और अन्य विकृति जैसी बीमारियां हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गैस त्रासदी में 5,58,000 से ज्यादा लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए थे। 38000 से ज्यादा लोग ऐसे थे जिन पर आंशिक असर हुआ था। वहीं तकरीबन 3900 लोग इसकी चपेट में बुरी तरह आ गए थे। हालांकि, असली आंकड़ों पर आज भी संशय की स्थिति बनी हुई है और ये आज तक साफ नहीं हो पाए हैं।

भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- भोपाल गैस त्रासदी ने कई अनमोल जिंदगियों को हमसे छीना है। इस भीषणतम त्रासदी में असमय प्राण गंवाने वाले सभी दिवंगतों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि ऐसी काली रात की पुनरावृति फिर कभी न हो और समाज को कभी इस तरह की भयावह त्रासदी का सामना न करना पड़े।

वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- विश्व की सबसे भयावह भोपाल गैस त्रासदी में प्रभावित हुए नागरिकों के प्रति गहरी संवेदनाएँ एवं दिवंगतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। इस भीषण त्रासदी में हज़ारों निर्दोष काल के गाल में समा गए थे। इस त्रासदी की पीड़ादायक स्मृतियाँ हमारे अंतर्मन को झकझोरने वाली है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here