बॉलीवुड अदाकारा भूमि पेडनेकर गुरुवार यानी की आज 18 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। भूमि पेडनेकर ने यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन और शरत कटारिया के डायरेक्शन में 2015 में बनी रोमांटिक कॉमेडी “दम लगा के हईशा” से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। फिल्म में उन्होंने आयुष्मान खुराना की ओवरवेट पत्नी का किरदार निभाया था।
भूमि पेडनेकर राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता सतीश पेडनेकर महाराष्ट्र सरकार में साल 1980-85 तक गृह और श्रम मंत्री थे। सतीश कांग्रेस पार्टी के नेता थे। साल 2011 में उनका निधन हो गया था।
भूमि को ‘बाला’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बधाई दो’, ‘सांड की आंख’ और ‘भीड़’ जैसी दूसरी फिल्मों में उनके रोल के लिए जाना जाता है। पेडनेकर को उनके काम के लिए कई पुरस्कार मिले हैं। इनमें तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड, कई ज़ी सिने अवॉर्ड और डिसरप्टर ऑफ द ईयर के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न और कई दूसरे अवॉर्ड शामिल हैं।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें