किशनगंज : जिले में दो कार्यपालक अभियंता समेत कैशियर के घर निगरानी विभाग की छापेमारी में करोड़ों रुपये कैश मिले हैं। मीडिया की माने तो, यह छापेमारी रुईधासा और लाइन स्थित निजी आवास पर एक की गई। इस दौरान इंजीनियर संजय कुमार राय के आवास से निगरानी विभाग ने लगभग 5 करोड़ रुपये बरामद किए। यहाँ तक कि नकदी इतना था कि, नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी।
बिहार में इंजीनियर संजय कुमार राय के घर पर आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए नकदी और आभूषण बरामद किये गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विजिलेंस की टीम पटना और किशनगंज में 3-4 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कई दस्तावेज और गहने भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही कैश की काउंटिंग चल रही है। इस छापेमारी में कई दस्तावेज भी मिले हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निगरानी ब्यूरो के अनुसार ये रेड ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना के ठिकानों पर की गई। मगर निगरानी टीम जब किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि भ्रष्ट इंजीनियर ने अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा छिपा रखा है। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने यहां पर भी छापेमारी की। इसके बाद उनके सामने नोटों की गड्डियॉ बिखर गईं।