Bihar Caste Census Report: बिहार में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट की जारी

0
142

बिहार सरकार ने जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट जारी कर दी है। जातिगत गणना के आंकड़ों की रिपोर्ट आज सोमवार को मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर जारी की गई है। मीडिया की माने तो, जातिगत गणना के आंकड़ों के अनुसार, राज्‍य में अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी सबसे ज्‍यादा है। तो वहीं, बिहार अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी हो गई है।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछड़ा वर्ग 27.13% है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01% और सामान्य वर्ग 15.52% है। बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बताई गई है। अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह ने कहा 1 जून 2022 को सर्वदलीय बैठक में बिहार में जाति आधारित गणना कराने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया था। इसके बाद 2 जून 2022 को राज्य मंत्री परिषद द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर राज्य में जाति आधारित गणना को दो चरणों में फरवरी 2023 तक संपन्न करने का निर्णय लिया गया था।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here