Bihar News : फल मंडी में लगी भीषण आग, आतिशबाजी के कारण हुआ ऐसा; 50 करोड़ की संपत्ति का नुकसान

0
24
Bihar News : फल मंडी में लगी भीषण आग, आतिशबाजी के कारण हुआ ऐसा; 50 करोड़ की संपत्ति का नुकसान
(हादसे के बाद की तस्वीर) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के फल मंडी में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सौ से अधिक दुकान सहित लकड़ी मिल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे लगभग 50 करोड़ से अधिक की क्षति हुई। घटना में हुए नुकसान का सही आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। घटना रविवार देर रात्रि सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग फल मंडी की है। फल दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, इसके बाद इसकी सूचना जिला पदाधिकारी और अग्निशमन विभाग को दी गई। इसके बाद अग्निशमन विभाग की पूर्णिया सहित अररिया, कटिहार जिले के दर्जनों से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। आग लगने का पटका की चिंगाड़ी बताया है। इसकी पुष्टि पूर्णिया जिला पदाधिकारी (DM) कुंदन कुमार ने की। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जैसे ही हमलोगों को सूचना प्राप्त हुई खुश्कीबाग फल मंडी में आग लगी हैं। सूचना पर तत्काल फायर विभाग को अलर्ट कर दिया। साथ ही बड़ी दो फायर टेंडर तुरंत तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। बायसी, बनमनखी और धमदाहा सहित कटिहार और अररिया फायर टेंडर मंगाया। उसके अलावा एयरफोर्स से क्रेस फायर बिग्रेड को भी मंगाया गया जिसमें सारी सुविधा उपलब्ध रहती हैं। उन्होने कहा कि 12 बड़ा फायर टेंडर और 14 छोटे फायर को मंगाया गया हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला पदाधिकारी ने कहा कि आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, सदर एसडीओ राकेश रमण और सदर एसडीपीओ सहित सारे पदाधिकारी यहां पर कैंप कर रहें हैं। उन्होने कहा कि एसडीआरफ की टीम भी आई हुई हैं मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी समारोह में आतिशबाजी के कारण आग लग गई।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here