Bijapur Naxalite Arrested: बीजापुर में 16 नक्सली गिरफ्तार, डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई; कई घटनाओं में थे शामिल

0
25
Bijapur Naxalite Arrested: बीजापुर में 16 नक्सली गिरफ्तार, डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई; कई घटनाओं में थे शामिल
(हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के उसूर व बीजापुर थाना क्षेत्रों के भुसापुर और गोरना पडियारपारा से सुरक्षाबल के जवानों ने 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये नक्सलियों पर आईईडी प्लांट करने और सड़क काटने सहित अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, बीजापुर थाना क्षेत्र के गोरना के पडियारपारा से बीजापुर थाना और डीआरजी की संयुक्त पार्टी ने डीएकेएमएस सदस्य लक्खू कुरसम उर्फ सुक्कू उर्फ एंका लक्खू को गिरफ्तार किया है। जिसकी उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है। जो वर्ष 1998 से नक्सली संगठन में सक्रिय है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, मूलवासी बचाओ मंच सदस्य शंकर कुरसम उर्फ बुधु कुरसम उम्र 26 को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2016 से सक्रिय है। वहीं मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य मन्नू कुरसम, चैतू कुरसम, सोमा कुरसम, कमलेश कुरसम, महेश सोढ़ी, सन्नू कुरसम, आयतु कुरसम, मंगल उर्फ पाण्डु मड़कम और रमेश कुरसम को गिरफ्तार किया गया है। जो कई वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय थे।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, बीजापुर पुलिस ने जिन 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। वह सभी क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध करने, आईईडी प्लांट करने, शासन विरोधी पम्पलेट बैनर लगाने की घटना में शामिल थे।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, वहीं उसूर थाना और डीआरजी की टीम ने मिलिशिया सदस्य मड़कम आयता, मंगड़ू, पोदिया पुनेम, लखमा और पोडियाम को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी नक्सलियों को बीजापुर व उसूर थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड न्यायालय में पेश किया गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here