मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के मिरतुर और जांगला थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने छसबल कंपनी कमाण्डर की हत्या, जिओ टावर में आगजनी सहित अन्य वारदातों में शामिल रहे 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जांगला व कुटरू थाना की संयुक्त कार्यवाही में बेंचरम व बड़ेतुंगाली से 1 लाख के इनामी जनताना सरकार अध्यक्ष बोटी माड़वी पिता नंदो माड़वी उम्र 36 निवासी मावलीपारा बेंचरम को पकड़ा गया है। वह वर्ष 2012 से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा। जनताना सरकार उपाध्यक्ष बुदरू वाचम पिता पाण्डु वाचम उम्र 40 निवासी मावलीपारा बेंचरम वर्ष 2015 से सक्रिय।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, छसबल कंपनी कमाण्डर दरभा की हत्या में शामिल 20 हजार के उद्दोषित इनामी मिलिशिया सदस्य मुन्ना राम पोडियामी पिता पायको पोडियामी उम्र 29 निवासी डोंगरपारा जैगुर वर्ष 2015 से सक्रिय। इसकी गिरफ्तारी के लिए बस्तर आईजी ने 20 हजार का इनामी था। मिलिशिया सदस्य पोदिया मुडामी पिता सन्नू मुडामी उम्र 30 निवासी डोंगरी पारा बेंचरम वर्ष 2005 से सक्रिय।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मिलिशिया सदस्य रामलू उरसा पिता आयतु उरसा उम्र 35 निवासी पटेलपारा बड़े तुंगाली। वर्ष 2022 से सक्रिय मिलिशिया सदस्य बिज्जा उरसा पिता मासा उरसा उम्र 23 निवासी पटेलपारा वर्ष 2023 से सक्रिय। वही मिरतुर थाना क्षेत्र के केतुलनार व एड्समेटा के बीच नाला के पास 3 नक्सली एवं 3 विधि से संघर्षरत बालकों को घेराबंदी कर पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य संतीश मरकाम पिता सोमलू मरकाम उम्र 25 निवासी जप्पेमरका वर्ष 2018 से सक्रिय।
गंगालुर एरिया कमेटी पीएलजीए सदस्य शांति पोटाम पिता सुक्कू पोटाम उम्र 20 निवासी पेरमापारा पुसनार। वर्ष 2013 से सक्रिय। गंगालुर एरिया कमेटी पार्टी सदस्या रीना ओयाम पिता लखमू ओयाम उम्र 20 निवासी स्कूल पारा पेद्दाजोजेर वर्ष 2015 से सक्रिय है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से शासन विरोधी नारे, बहिष्कार, जन विरोधी नारों व बंद के आव्हान के पाम्पलेट व बैनर बरामद किया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही विधि से संघर्षरत दो बालक व एक बालिका को पकड़ा गया हैं। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ कुटरू व जांगला थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्ययालय में पेश किया गया है। वहीं प्रकरण में पकड़े गए विधि से संघर्षरत बालक व बालिका को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें