मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। चौथी सूची में आठ उम्मीदवारों के नाम हैं। खास बात यह है कि भाजपा की सूची में चार नाम उन नेताओं के हैं, जो पहले तो सत्तारूढ़ दल बीजद में थे लेकिन अब भाजपा का दामन थाम चुके हैं। गौरतलब है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं, जिसके लिए भाजपा, बीजद और कांग्रेस सहित अन्य दल मेहनत कर रहे हैं।
भाजपा की सूची में शामिल दलबदुलओं के नाम
- सीमारानी नायक (हिंडोल)
- अरिंदम रॉय (सालीपुर)
- गीतांजलि सेठी (केंद्रपाड़ा)
- प्रशांत जगदेव (खुर्दा)
भाजपा की चौथी सूची में इन नेताओं के नाम
- फकीर मोहन नाइक (तेलकोई)
- सीमारानी नायक (हिंडोल)
- मुरली मनोहर शर्मा (चंपुआ)
- अरिंदम रॉय (सालीपुर)
- रबींद्र एंडिया (बस्ता)
- गीतांजलि सेठी (केंद्रपाड़ा)
- बनिकालन मोहंती (बासुदेवपुर)
- प्रशांत जगदेव (खुर्दा)
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 140 उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं, बीजद 141 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस ने अब तक 138 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
ओडिशा के सियासी समीकरण क्या है?
मीडिया सूत्रों के अनुसार, राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा के चुनाव होंगे। ओडिशा में फिलहाल बीजू जनता दल की सरकार है जिसके मुख्यमंत्री नवीन पटनायक है। राज्य की विधानसभा 146 सदस्यीय है। 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजद ने सबसे ज्यादा 112 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके बाद भाजपा को 23 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस के नौ तो सीपीएम के एक विधायक जीते थे। इसके अलावा एक निर्दलीय भी जीते थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें