मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। बुधवार रात रायपुर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। भोजवानी करीब 82 वर्ष के थे। लीलाराम भोजवानी के निधन से जिले भर में शोक की लहर है। उनके निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, लीलाराम भोजवानी अविभाजित मध्य प्रदेश में भाजपा शासन काल में मंत्री सहित अनेक पदों पर रहे। लीलाराम छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं। उनके निधन पर पूर्व CM रमन सिंह ने शोक जताया है। साथ ही राजनादगांव भाजपा में शोक की लहर है। लीलाराम भोजवानी दो बार राजनांदगांव विधानसभा 1990 और 1998 में विधायक रहे। अविभाजित मध्य प्रदेश में वे एक बार श्रम मंत्री भी रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें