संसद के मानसून सत्र में मणिपुर मुद्दे पर हंगामा जारी है। मीडिया की माने तो, सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री द्वारा संसद में बयान देने की मांग पर अड़ा है। वहीं भाजपा ने संसद में जारी गतिरोध के बीच संसदीय समिति की बैठक बुलाई है। PM मोदी भी इस बैठक में पहुंचे हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BJP की संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। इसमें PM मोदी भी पहुंच गए हैं। इस बैठक में मॉनसून सत्र में पेश किए जाने वाले बिलों पर प्रेजेंटेशन होगी। इसके अलावा मणिपुर को लेकर जिस तरह से विपक्ष का हंगामा जारी है, उस पर भी सांसदों की ब्रीफ होगी। यह बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में चल रही है। बैठक में PM मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं। दरअसल, संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। लेकिन मणिपुर की घटना को लेकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में PM मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर PM मोदी के बयान पर पर अड़ा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें