मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए भाजपा ने बुधवार को 10 राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए। पार्टी ने पिछले महीने पार्टी के उपाध्यक्ष वैजयंत पांडा को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया थ। अब उनकी मदद के लिए पार्टी ने लोकसभा टिकट पाने में नाकाम रहे रमेश विधूड़ी, विधायक संजीव चौरसिया और संजय भाटिया को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्टी ने हरियाणा सरकार में मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु को असम, ओपी धनखड़ को दिल्ली तो यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी ने अविनाश राय खन्ना को त्रिपुरा, अभय पाटिल को तेलंगाना, नलिन कोहली को नगालैंड, देवेश कुमार को मिजोरम, अजीत गोपछड़े को मणिपुर, एम चुबा आओ को मेघालय का प्रभारी बनाया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में निर्मल कुमार सुराना और जयभान सिंह पवैया को सह प्रभारी बनाया गया है। डॉक्टर अलका गुर्जर को दिल्ली का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन को दी गई है जबकि रघुनाथ कुलकर्णी को अंडमान निकोबार का सह प्रभारी बनाया गया है। नलिन कुमार कटील को केरल का सह प्रभारी बनाया गया है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक 48 सीट वाले महाराष्ट्र में भाजपा ने 45 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत पार्टी के स्टार प्रचारकों की जनसभाओं के अलावा प्रदेश भाजपा की ओर से भी 21 हजार ‘नमो संवाद’ सभाएं आयोजित की जाएंगी। इनके जरिये भाजपा के कार्यकर्ता एक करोड़ मतदाताओं से सीधे वार्तालाप करेंगे। महाराष्ट्र भाजपा के महामंत्री विक्रांत पाटिल ने बताया कि नमो संवाद सभाओं में मोदी सरकार के 2014 से पहले के भारत और नए भारत की तुलनात्मक तस्वीर पेश की जाएगी। भाजपा के सहप्रवक्ता ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि 21 हजार 300 शक्ति केंद्रों पर आयोजित होने वाली इन सभाओं में 300 से अधिक वक्ता भाग लेंगे और प्रतिदिन सात से आठ सभाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, ग्रामीण इलाकों में ‘नमो चौपाल’ जैसे कार्यक्रम होंगे, जबकि युवाओं से बातचीत के लिए ‘कॉफी विथ यूथ’ का आयोजन किया जाएगा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं के साथ भोजपुरी फिल्म स्टार व सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन भी शामिल हैं। लेकिन, आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल निरहुआ को स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान नहीं मिला है। वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार और भाजपा महासचिव विनोद तावड़े के अलावा हाल ही में कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण भी भाजपा के स्टार प्रचारक होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें