मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, ट्विटर ने हाल ही में सब्सक्रिप्शन पॉलिसी की शुरुआत की थी। इसके बाद से कंपनी के द्वारा तीन तरह के टिक देने को कहा गया, जिसके लिए अलग-अलग क्राइटेरिया बनाए गए हैं। उसमें से एक ग्रे टिक की शुरुआत ट्विटर ने कर दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्विटर ने अपने वादे के अनुसार ग्रे टिक को लॉन्च कर दिया है। इसका परिणाम भारतीय आईडी पर भी देखने को मिल रहा हैं। पीएमओ की आईडी पर ब्लू टिक का कलर बदलकर ग्रे कर दिया गया है। इतना ही नहीं भारत सरकार के दूसरे कई वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक हटाकर ग्रे टिक किया गया है।
मीडिया की माने तो, ट्विटर के वेरिफिकेशन सिस्टम का नया कलर अब लाइव हो गया है। सरकारी अधिकारियों और बहुपक्षीय संगठनों, दुनिया के बड़े नेताओं के नाम के साथ अब ग्रे रंग का टिक होगा। ट्विटर के ट्वीट के अनुसार, अब नीले और गोल्डन कलर के अलावा ग्रे चेक का टिक भी दिखाई देगा। मीडिया के अनुसार, ये चेक चुनिंदा व्यवसायों, दुनिया के बड़े राजनेताओं के नामों, सरकारी अधिकारियों और मल्टी लेटरल संगठनों के लिए होगा। हालांकि अभी कई नेताओं के प्रोफाइल पर ब्लू टिक दिखाई दे रहा है, लेकिन जल्द ही ये सब ग्रे चेक में तब्दील हो जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें