BMW ने SUV iX का नया वेरिएंट किया लॉन्च, एक करोड़ से ज्यादा है कीमत

0
70

BMW ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV iX का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। यह दमदार वेरिएंट xDrive50 तकनीक से लैस है। BMX iX इलेक्ट्रिक SUV में 5 बाहरी रंग- मिनरल व्हाइट, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक सैफायर, एवेन्ट्यूरिन रेड और ऑक्साइड ग्रे का विकल्प दिया है। जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही जर्मन कंपनी एक वैकल्पिक बाहरी कलर थीम- BMW इंडिविजुअल स्टॉर्म बे मेटालिक भी पेश करती है। यह ऑडी ई-ट्रॉन, मर्सिडीज-बेंज EQC और पोर्शे टायकन जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी।

बता दें कि, नई BMW iX xDrive50 की एक्स-शो रूम कीमत 1,39,50,000 रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे अधिक रेंज ऑफर करती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर कंपनी 2 साल की अनलिमिटेड वारंटी ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं इस पर 5 साल की रोड साइड असिस्टेंस की भी सुविधा आपको मिलेगी। बैटरी वारंटी में कवर की जायेगी। बैटरी पर मिलने वाली वारंटी 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर तक लागू रहेगी।

नई BMW iX xDrive50 बेहद फ़ास्ट है, इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है। यह महज 4.6 सेकंड्स में 100km की रफ़्तार पकड़ लेती है। इसे 523hp की पावर मिलती है और 765Nm का टॉर्क मिलता है। यह आल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है। इसमें पर्सनल और सपोर्ट ड्राइव मोड मिलते हैं। इतना ही नहीं इसमें BMW का आइकोनिक साउंड भी मिलता है। नई BMW iX xDrive50 के साथ एक 22 kW का स्मार्ट BMW Wallbox चार्जर भी मिलता है जिसे आपके घर में इंस्टाल किया जायेगा। BMW iX xDrive50 में 12.3 इंच का डिजिटल इनफार्मेशन दिस्प्ली मिलता है जोकि स्टीयरिंग व्हील के पीछे है, इसके अलावा इसमें 14.9 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले भी दिया है जिसमें कई जानकारियां आपको मिलती हैं, जिनमें नेविगेशन भ होगा साथ ही एक हेड-अप डिस्प्ले भी कंपनी इस मॉडल के साथ देगी। इस गाड़ी में बेस्ट इन क्लास ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here