BMW F900 GS रेंज का लॉन्च होने से पहले टीजर हुआ जारी, भारत में जल्द होगी पेश

0
78
BMW F900 GS रेंज का लॉन्च होने से पहले टीजर हुआ जारी, भारत में जल्द होगी पेश
Image Source : Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BMW इंडिया ने अपनी आगामी एडवेंचर मोटरसाइकिल को पेश किया है। BMW ये नई बाइक्स F900 GS और F900 GS एडवेंचर है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसके कई टीजर को पोस्ट किया है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फेस्टिव सीजन से पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। BMW F900 GS रेंज कुछ समय से इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। अब जाकर इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसमें 895 cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 105 bhp की पावर और 93 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके मोटर को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके साथ ही F900 GS और इसके एडवेंचर ट्रिम को कई राइडिंग मोड, पावर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, एक द्वि-दिशात्मक क्विक शिफ्टर और एक बड़े 6.5-इंच कलर TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, F900 GS और एडवेंचर ट्रिम कंपनी के समग्र उपयोग के मामले में भिन्न हैं। इसका बेस ट्रिम उचित रूप से ऑफ-रोड ओरिएंटेड है। इतना ही नहीं अपेक्षाकृत कम बॉडी वर्क के साथ बड़े स्पोक व्हील दिए गए हैं। F900 GS की तुलना में एडवेंचर वेरिएंट अधिक टूरिंग-ओरिएंटेड है, क्योंकि इसमें बड़ा फ्यूल टैंक और साथ ही एक एडजेस्टेबल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। हाल के दिनों में BMW India  की तरफ से सोशल मीडिया पर कई टीजर पोस्ट किए है। जिसे देखते हुए उम्मीद है कि F900 GS रेंज को कंपनी बहुत जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद यह ट्रायम्फ टाइगर 900 को टक्कर देती हुई दिखाई देगी। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये तक हो सकती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here