BMW M 1000 XR सुपरबाइक भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए कीमत

0
53

BMW मोटरराड ने भारतीय बाजार में अपनी M 1000 XR को लॉन्च कर दिया है। प्रदर्शन आधारित M मोटरसाइकिल्स की सीरीज में यह तीसरी बाइक है। यह BMW S 1000 XR पर आधारित लंबी स्पोर्ट टूरर या क्रॉसओवर बाइक को भारत में M कॉम्पिटिशन वेरिएंट पेश किया है। इसमें पहिए, साइड पैनल, फ्रंट व्हील कवर जैसे कार्बन फाइबर पार्ट्स की एक सीरीज शामिल है, जबकि हाई-ग्लॉस कार्बन फाइबर साइड पैनल के साथ गहरा हाई-ग्लॉस ब्लैक पेंट मिलता है।

फीचर

डिजाइन की बात करें तो M 1000 XR को शार्प और स्पोर्टी लुक मिलता है, जिसमें स्प्लिट LED हेडलाइट, छोटी विंडस्क्रीन और स्लीक टेल सेक्शन दिया है। लेटेस्ट बाइक 4 राइड मोड- रोड, डायनेमिक, रेस और 3 सेटिंग्स के साथ रेस प्रो, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल की भी सुविधा दी गई है। साथ ही दोपहिया वाहन में 6.5-इंच TFT डिस्प्ले, लॉन्च कंट्रोल, पिट लेन स्पीड लिमिटर और कंट्रोल कॉर्नरिंग के लिए ब्रेक स्लाइड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

कीमत

सस्पेंशन के लिए आगे 10-स्टेप्स एडजेस्टेबल के साथ USD फोर्क और पीछे एडजेस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलती है। इसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। M 1000 XR को 999cc, इनलाइन-4 इंजन के साथ उतारा गया है, जो 12,750rmp पर 201bhp की पावर और 11,000rpm पर 113Nm का टॉर्क पैदा करता है। BMW का दावा है कि यह बाइक 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.2 सेकेंड का समय लेती है और इसकी अधिकतम गति 278 किमी/घंटा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here