वैश्विक रक्षा सहयोग की ओर बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय वायु सेना की टुकड़ी ‘एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23’ का हिस्सा बनने के लिए मिस्र पहुंच चुकी है। काहिरा में मिस्र के वायु सेना अड्डे पर लैंडिंग करने के बाद भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर लिखा कि अगले तीन हफ्तों के लिए यही हमारा घर है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय वायुसेना की टुकड़ी काहिरा (पश्चिम) एयरबेस पर बिएनिल मल्टीलेटरल ट्राई सर्विस एक्सरसाइज में भाग लेगी, जो रविवार 27 अगस्त को शुरू हुई और 16 सितंबर को समाप्त होगी। बयान में बताया कि यह एक्स ब्राइट स्टार-23 में भारतीय वायुसेना की पहली भागीदारी होगी । इसके अलावा इसमें अमेरिका, सऊदी अरब, ग्रीस और कतर की वायुसेना टुकड़ियों की भी भागीदारी होगी ।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वायु सेना की ओर से सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा गया, “काहिरा में मिस्र वायु सेना के अड्डे पर लैंडिंग। अगले तीन हफ्तों के लिए हमारा घर। पहली बार भारतीय वायुसेना ‘एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23’ में शामिल होगी, जिसमें अमेरिका, सऊदी अरब, ग्रीस और कतर की वायुसेना टुकड़ियों की भी भागीदार हैं। गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना के दल में 5 मिग-29, 2 IL-78, 2 C-130 और 2 C-17 विमान शामिल हैं। भारतीय वायुसेना के गरुड़ विशेष बलों के कर्मियों के साथ-साथ नंबर 28, 77, 78 और 81 स्क्वाड्रन के कर्मी भी अभ्यास में हिस्सा लेंगे।
Image source: @IAF_MCC
#headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें