एमपी में सीएम डॉ. मोहन यादव एक के बाद एक बैठकें ले रहे है। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीआरटीएस कॉरिडोर भोपाल को हटाने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्रालय में बैठक ली एवं जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री भी उपस्थित रही। जानकारी के अनुसार, सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि, भोपाल के BRTS कॉरिडोर को हटाने का कार्य बैरागढ़ से आरंभ किया जाएगा। कॉरिडोर हटाने का कार्य बैरागढ़ से 20 जनवरी को किया जाएगा, अगले तीन माह में चरणबद्ध रूप से शहर के सभी भागों से कॉरिडोर हटा दिए जाएंगे।
मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआरटीएस कॉरिडोर यातायात में सुगमता और जन सुविधा के लिए हटाए जा रहे हैं। अतः जहां ट्रैफिक का दबाव सर्वाधिक हो, वहीं से BRTS कॉरिडोर हटाने का कार्य आरंभ किया जाए। जन सुविधा को देखते हुए कॉरिडोर हटाने का कार्य रात में हो और पुलिस से समन्वय करते हुए इस संपूर्ण अवधि में शहर में सुगम तथा सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बीआरटीएस कॉरिडोर यातायात में सुगमता और जन सुविधा के लिए हटाए जा रहे हैं। अतः कॉरिडोर हटाने का कार्य रात में किया जाए और पुलिस से समन्वय करते हुए कॉरिडोर हटाने की संपूर्ण अवधि में शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
आज मंत्रालय में भोपाल BRTS कॉरिडोर को हटाने के संबंध में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती @PratimaBagri जी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। भोपाल के बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का कार्य बैरागढ़ से आरंभ किया जाएगा।
यातायात में सुगमता और जन सुविधा के लिए इसे हटाने का… pic.twitter.com/JK93yx7Dfm
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 17, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें