अमृतसर के अटारी बॉर्डर के पास धनोई कलां गांव से आज, शनिवार सुबह हेरोइन बरामद की गई। मीडिया सूत्रों की माने तो, BSF के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर जिले के धनोई कलां गांव के पास इलाके में पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन की आवाज सुनी। ड्रोन को मार गिराने की कोशिश की गई, लेकिन वो फिर भी बॉर्डर से क्रॉस होकर खेतों में आ गिरा।
मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, पंजाब सरहद पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने दोस्ती का संदेश देते हुए गलती से बॉर्डर लांघ भारतीय सीमा में आए पाकिस्तानी को वापस लौटा दिया, लेकिन उसी रात पाकिस्तान ने फिर अपने नापाक हरकत का उदाहरण देते हुए तीन किलो हेरोइन को भारत में भिजवा दिया। जिसे BSF के जवानों ने जब्त कर लिया है। BSF ने बताया कि 10-11 मार्च की मध्यरात्रि को जवान गश्त पर थे। अमृतसर के अंतर्गत आती BOP धनोए कलां में जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट को डिटेक्ट किया। जवानों ने आवाज की तरफ फायर किया। कुछ समय बाद ड्रोन वापस लौट गया। जिसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया।
Image Source : Dainik Bhaskar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें