सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार देर शाम राजस्थान के मुनाबाओ में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो ईरानी नागरिकों को पकड़ा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एकत्रित प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो विदेशी एक भारतीय टैक्सी चालक के साथ थे और वे लगभग चार दिन पहले मुंबई से तेलंगाना के हैदराबाद के लिए निकले थे, लेकिन सिंध प्रांत में स्थित इसी नाम के पाकिस्तानी शहर को वैश्विक स्थान-निर्धारण प्रणाली ने गलत तरीके से ढूंढ़ लिया था।
मीडिया के अनुसार, आजकल कहीं आने-जाने के लिए गाड़ियों के ड्राइवर GPS का जमकर इस्तेमाल करते हैं। इससे एक तो आपको किसी से रास्ता पूछने की जरूरत नहीं पड़ती, और दूसरे समय की भी बचत होती है। हालांकि कई बार GPS ने लोगों को मुश्किलों में भी डाला है, और यह बात ईरान के दो नागरिकों को बखूबी समझ आ गई होगी। दरअसल, सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार देर शाम राजस्थान के मुनाबाओ में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2 ईरानी नागरिकों को पकड़ लिया। इन नागरिकों की वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी और वे अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे।
Image Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें