सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस तरह लगातार 6 वीं बार बजट पेश करने वाली वे देश की दूसरी वित्त मंत्री बन जाएंगी। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने इसके पहले लगातार 6 बार बजट पेश किया था। देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2019 से अब तक पांच पूर्ण बजट पेश किए हैं और अगले सप्ताह वे अंतरिम या वोट-ऑन-अकाउंट बजट पेश करेंगी। एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के साथ, सीतारमण अपने पूर्व मंत्रियों जैसे मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी, जिन्होंने लगातार पांच बजट पेश किए थे।
मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी
मीडिया की माने तो, वित्त मंत्री के रूप में देसाई ने 1959-1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था। 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया जाने वाला अंतरिम बजट 2024-25 वोट-ऑन-अकाउंट होगा जो सरकार को अप्रैल-मई के आम चुनावों के बाद नई सरकार आने तक कुछ निश्चित धनराशि खर्च करने का अधिकार देगा। इस बार आम चुनाव होने वाले हैं ऐसे में संभव है कि निर्मला सीतारण इस बजट में कोई बड़ा नीतिगत बदलाव नहीं करेंगी। बीते दिनों एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में किसी भी ‘शानदार घोषणा’ से इनकार किया था।
बता दें कि, साल 2014 में नरेंद्र मोदी के नेत्तृव में बनी सरकार सत्ता में आई तो अरुण जेटली ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला। उन्होंने 2014-15 से 2018-19 तक लगातार पांच बजट पेश किए। साल 2017 में अरुण जेटली ने फरवरी के आखिरी कार्य दिवस के बजाय 1 तारीख को बजट पेश कर औपनिवेशिक युग से चली आ रही परंपरा को बदल दिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



