31 जनवरी को शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय सत्र की शुरुआत होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है। इस पारंपरिक बैठक में संसद के दोनों सदनों में सभी राजनैतिक दलों को आमंत्रित किया जाता है। मीडिया की माने तो, इस बार यह एक छोटा सत्र होगा जो 31 जनवरी से 9 फरवरी के बीच चलेगा, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं। नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी।
जानकारी के अनुसार, सत्र से पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक में सत्र का एजेंडा विपक्षी राजनैतिक दलों को बताया जाता है। वहीं सरकार विपक्षी संगठनों से सदन सुचारु रूप से चले इसकी उम्मीद करती है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को होने वाली इस बैठक के लिए सभी दलों के सदनों के नेताओं को आमंत्रित किया है। इस वर्ष अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों से ठीक पहले बजट सत्र मौजूदा लोकसभा का आखिरी संसद सत्र होगा। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें