मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद की एक दवा फैक्टरी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। सिकंदराबाद की पूर्णिमा सिंह ने बताया कि आग नियंत्रण में है लेकिन पूरी तरह से बुझाने की कोशिशें जारी हैं। अभी मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों को खाली करा लिया। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र की पेस्टिसाइड बनाने की ओशिश फर्टिलाइजर कंपनी की फैक्ट्री में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने निकट स्थित पंखे का सामान बनाने वाली सनराइज कंपनी की फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई। सीओ पूर्णिमा सिंह व कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। लोगों को घटनास्थल से करीब 300 मीटर पहले से रोक दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें