CAA वास्तविकता था, वास्तविकता है और वास्तविकता रहने वाला है – अमित शाह

0
214

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प. बंगाल में अपने दौरे के दौरान प्रदेश सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि यहाँ की मुख्यमंत्री ममता जी ने बीरभूम में आख़िर डेलिगेशन क्यों नहीं भेजा ।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस CAA को लेकर अफवाहें फैला रही है कि CAA जमीन पर लागू नहीं होगा। शाह ने कहा कि – मैं आज कहता हूं कि कोरोना की लहर समाप्त होते ही CAA को हम जमीन पर उतारेंगे, कान खोलकर तृणमूल वाले सुन लो, CAA वास्तविकता था, वास्तविकता है और वास्तविकता रहने वाला है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह भी कहा कि – बंगाल में आज अत्याचार, भ्रष्टाचार, कटमनी, सिंडिकेट का राज बंद नहीं हुआ और भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हिंसा बंद नहीं हुई है। शाह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि – जब तक बंगाल की जनता पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, कटमनी, सिंडिकेट का राज समाप्त नहीं करेंगी, तब तक भाजपा अपनी लड़ाई बंद नहीं करेगी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here