CBI की बंगाल के कानून मंत्री मोलॉय घटक के आसनसोल और कोलकाता आवासों पर छापेमारी

0
208

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम बुधवार को पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मोलॉय घटक के आवास आसनसोल और कोलकाता में कथित कोयला तस्करी मामले में छापेमारी करने पहुंची। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री के आसनसोल और कोलकाता में कई घर हैं। मीडिया की माने तो, CBI घटक से संबंधित करीबन 6 जगहों पर तलाशी ले रही है।

मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, CBI टीम के आने से पहले, आसनसोल में घटक के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई थी जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचा जा सके। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलय घटक को सीबीआई की ओर से कई बार पूछताछ के लिए तलब किया गया था, किन्तु उन्होंने हर बार बहाने बनाकर पूछताछ में शामिल होने से इनकार कर दिया। इसके बाद अब बुधवार को सीबीआई ने उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here