पीएनबी घोटाले में जांच एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को भारत लाया गया है। सुभाष शंकर करोड़ों रुपये के पीएमबी घोटाले में आरोपी था। उसे स्पेशल विमान के जरिए थोड़ी देर पहले इजिप्ट के काहिरा से मुंबई लाया गया है।
49 साल का सुभाष शंकर 2018 में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के समय भारत से भाग गया था, अब सीबीआई ने इसे गिरफ्तार किया है। मुम्बई में कोर्ट में पेश करके इसकी कस्टडी लेकर पीएनबी घोटाले में इससे पूछताछ की जाएगी। सुभाष, नीरव मोदी की कंपनी में डीजीएम फाइनेंस के पद पर कार्यरत था। 2018 में इंटरपोल ने पीएनबी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के अनुरोध पर नीरव मोदी, उसके भाई निशाल मोदी और उसके कर्मचारी सुभाष के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।