CBI : टाटा पावर से जुड़े रिश्वत मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई , 6 को किया गिरफ्तार

0
238

टाटा पॉवर से जुड़े रिश्वत के मामले में CBI ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार कार्रवाई की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस दौरान पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक बीएस झा समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि, गिरफ्तार लोगों में टाटा पावर के कार्यकारी उपाध्यक्ष देशराज पाठक और सहायक उपाध्यक्ष आरएन सिंह भी हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी लोगों पर रिश्वत लेने का आरोप है। उन्होंने बताया कि एजेंसी अभी दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है।

सीबीआई ने टाटा प्रोजेक्ट्स से जुड़े रिश्वत मामले में ‘पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ के कार्यकारी निदेशक बी.एस. झा सहित निजी कंपनी के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये निजी कंपनी के अधिकारियों में उसके कार्यकारी उपाध्यक्ष देशराज पाठक और सहायक उपाध्यक्ष आर.एन. सिंह शामिल हैं। यह मामला निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने के एवज में कथित रिश्वत लेने से संबद्ध है। सीबीआई ने बुधवार को गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम समेत अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here