CBI रेड : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सहित दिल्ली-NCR में 21 स्थानों पर छापे मारे गए

0
208

दिल्ली : CBI की टीम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सियोदिया के घर पहुंची है। दिल्ली में CBI 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, मनीष सिसोधिया के घर पर भी छापा मारा गया है। यह छापे मारी आबकारी घोटाले में की जा रही है। इस रेड की जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है।

उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कहा, ‘ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा। हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके। अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता।’

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here