इटारसी में CBI ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर डीएमई अजय कुमार ताम्रकर को उनके घर से गिरफ्तार किया है। ताम्रकर द्वारा चपरासी से 50 हजार रूपये की रिश्वत ली जा रही थी। अजय कुमार ताम्रकार को सीबीआई ने रविवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। सीबीआई के डीएसपी अतुल हजेला ने बताया कि सीनियर डीएमई के बंगले पर काम करने वाले प्यून को दोबारा नौकरी दिलाने के नाम पर यह रिश्वत मांगी जा रही थी। CBI द्वारा जानकारी दी गई कि सीनियर डीएमई अजय ताम्रकार ने कार्यालय में कार्यरत् प्यून को परमानेंट करने के एवज में लगभग 3.5 लाख रुपए की मांग की थी। आज प्रथम किस्त 50 हजार देने प्यून आया था जिसकी शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार अधिकारी डीजल विंग में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता के पद पर तैनात हैं। ताम्रकर की गिरफ्तारी से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।