मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेकेंडरी (क्लास 10) और सीनियर सेकेंडरी (क्लास 12) में वर्ष 2023-24 के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सोमवार 13 मई को घोषित कर दिए। इसके बाद परिणाम (CBSE 10th 12th Results 2024) स्टूडेंट्स के नतीजे देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड द्वारा परिणाम के साथ जारी अपडेट के मुताबिक इस बार दसवीं के 1.32 लाख और बारहवीं के 1.22 लाख स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें सप्लीमेंट्री कटेगरी में रखा गया है। इन स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड द्वारा सप्तीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई 2024 से किया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 लागू हो जाने के बाद से सीबीएसई ने पूर्व प्रचलित कंपार्टमेंट एग्जाम का नाम बदलकर सप्लीमेंट्री एग्जाम कर दिया है।
Image Source : social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें