CBSE द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, किन्तु इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा पास फीसदी में गिरावट आई है। छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बीते वर्ष 10वीं क्लास में 99 प्रतिशत से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। जबकि इस वर्ष केवल 94.40 विद्यार्थी ही परीक्षा में सफलता हासिल कर पाए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीएसई ने आज, 22 जुलाई को 12वीं के बाद 10वीं क्लास के बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वर्ष कुल 21,09,208 छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिनमें से कुल 20,93,978 छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे। इस बार कुल 19,76,668 छात्र पास हुए हैं और कुल मिलाकर छात्रों का पास प्रतिशत 94.40 रहा है।