भारतीय नौसेना को लगातार मजबूत किया जा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ महीनो में नौसेना ने अपनी क्षमताओं में इजाफा किया है। इसी क्रम में INS उत्क्रोश की मारक क्षमता की ओर बढ़ाने के लिए इस पर आत्याधुनिक हैंगर और डिस्पर्सल का उद्घाटन किया गया है। चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ अनिल चौहान ने अंडमान एंड निकोबार में INS उत्क्रोश पर आधुनिक हैंगर और डिस्पर्सल का उद्धघाटन किया। इस हैंगर के चालू होने के बाद इस पर RBI विमान, ड्रोनियर और आधुनिक हल्के हेलीकाप्टर भी उतर सकेंगे।
मीडिया सूत्रों केअनुसार, इस मौके पर CDS अनिल चौहान ने कहा कि आईएनएस उत्क्रोश में नए जोड़े गए हैगर से नौसेना का अंडमान एंड निकोरबार में मदद मिलेगी। इससे भारत का वर्चस्व हिंद महासागर क्षेत्र में और बढ़ेगा। इसकी यह सुविधा भारतीय सशस्त्र बलों की रणनीतिक पहुंच को बढ़ाएगी।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें