बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली आज अपना 42 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिमला में जन्मीं सेलिना जेटली पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता कर्नल वीके जेटली और मां मीता जेटली आर्मी में थे। एक वक्त था जब फिल्म अदाकारा सेलिना जेटली की खूबसूरती के लोग कायल थे। मगर अब अदाकारा काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में अपने हुस्न का जादू दिखाया लेकिन उन्हें फिल्म इंडसट्री में वो सफलता नहीं मिल पाई जिसका उन्हें इंतजार था।
मीडिया की माने तो, सेलिन जेटली ने फिल्मों में आने से पहले मार्केटिंग की जॉब से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फेमिना मिस इंडिया कंप्टीशन में भाग लिया और किस्मत ने उनका कुछ ऐसा साथ दिया कि उन्होंने मिस इंडिया के खिताब को अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद सेलिना मिस यूनिवर्स कंपटीशन में भी भाग लेने के लिए गई लेकिन वहां वो चौथे नंबर पर ही रह पाई।
Image Source -Bollywood Hungama
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें