छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवम्बर को होना है। जिसके लिए गुरूवार 16 नवम्बर को मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण करने के बाद बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है। मीडिया की माने तो, प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 70 विधानसभा क्षेत्रों में होना है जिसके लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को की जा चुकी है। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुनाव के मद्देनजर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। रायपुर पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए कांस्टेबल और जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज के पुलिस और आर्मी के जवानों की तैनाती भी की गई है। मतदान के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे जिले में सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स की 37 कंपनियां भी तैनात रहेंगी। साथ ही 65 पेट्रोलिंग पार्टी शहर का निरीक्षण करेंगी वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों की विशेष निगरानी की जाएगी। बता दें, सार्वजनिक मंचो से चुनाव-प्रचार रुकने के बाद प्रत्याशी आज डोर टू डोर कैंपेन करेंगे बाहर से आए नेताओं का क्षेत्र में रहना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही वाहनों पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें