CG Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान आज; जनता करेगी 168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

0
30
CG Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान आज; जनता करेगी 168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। प्रदेश की जनता कुल 168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में 9.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस बार के चुनाव में 11 लाख 87 हजार 470 नये मतदाता बढ़े हैं।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों में वेटिंग हाल की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी। कूलर की भी व्यवस्था की गई है। केंद्रों में पंडाल लगाए जायेंगे। पेयजल, नींबू पानी और ओआरएस घोल की व्यवस्था रहेगी। तबीयत खराब होने की स्थिति में मेडिकल कीट के साथ मितानिन मौजूद रहेंगी।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, सीएम विष्णु देवसाय अपने गृह ग्राम बगिया में वोटिंग करेंगे। वो जशपुर जिला स्थित गृह ग्राम बगिया में अपना मतदान करेंगे। इसके लिए वो सीएम हाउस से बगिया जाएंगे। सीएम गांव के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान करेंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। सीएम सुबह 10:05 से शाम 04:10 बजे तक अपने निज निवास बगिया में रहेंगे और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे। शाम 04:15 बजे वापस राजधानी रायपुर आयेंगे।

छत्तीसगढ़ सात लोकसभा सीटों का फैक्ट फाइल-

  • 7 सीटों पर कुल प्रत्याशी- 168
  • कुल मतदान केंद्र- 15 हजार 701
  • कुल मतदाता- 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285
  • पुरुष मतदाता- 69 लाख 33 हजार 121
  • महिला मतदाता- 69 लाख 67 हजार 544
  • तृतीय लिंग मतदाता- 620
  • फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या- 3 लाख 98 हजार 416
  • कुल मतदानकर्मी- 77 हजार 592
  • कुल संगवारी मतदान केंद्र- 28 हजार 9
  • आदर्श मतदान केंद्र- 306
  • युवाओं की ओर से संचालित मतदान केंद्र- 235
  • असुरक्षित मतदान केंद्र-25
  • संवेदनशील मतदान केंद्र- 1072 – इन मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी।
  • कुल 283 मतदान केंद्र सेडो एरिया के रूप में चिन्हांकित
  • 7887 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा
  • रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, रायगढ़ के 15 हजार 701 मतदान केंद्र में 37 हजार 855 बैलट यूनिट, 19 हजार 097 कंट्रोल यूनिट और 20 हजार 984 वीवीपैट से होंगे मतदान

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here