आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाली OpenAI ने अपने लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT के लिए एक इंकॉग्निटो मोड पेश किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ChatGPT को लेकर कई देशों में बवाल भी हो रहा है। कई यूनिवर्सिटीज ने ChatGPT को अपने यहां बैन कर दिया है। ChatGPT के साथ यूजर्स के डाटा को लेकर समस्या हो रही है। ChatGPT यूजर्स के Data को सेव कर रहा है और उसका इस्तेमाल अपने परफॉरमेंस को बेहतर बनाने में कर रहा है। OpenAI ने अपने AI टूल ChatGPT के लिए incognito mode जारी किया है। इस नए अपडेट के बाद ChatGPT यूजर्स की चैटिंग को सेव नहीं करेगा यानी हिस्ट्री नहीं बनेगी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, ChatGPT में चैट हिस्ट्री को ऑफ करने के लिए ChatGPT के वेबसाइट में जाकर बांए तरफ जहां यूजर का नाम और प्रोफाइल पिक्चर होती है, उसके आगे दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना है और फिर सेटिंग का ऑप्शन चुनना है। यूजर को “Data Control” लिखा दिखेगा और इसके आगे “शो” लिखा है। “शो” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर “चैट हिस्ट्री एंड ट्रेनिंग” ऑप्शन को टॉगल करना है। इसके बाद ChatGPT बातचीत का डाटा नहीं ले पाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें