ChatGPT का सैम ऑल्टमैन ने किया बड़ा खुलासा

0
251

ChatGPT जब से बाजार में आया है, उसने तहलका मचा दिया है। खास तौर से प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग डरे हुए हैं कि भविष्य में उनकी नौकरी जा सकती है। मीडिया सूत्रों की माने तो, अब इस पर इसके मालिक सैम ऑल्टमैन का एक बयान आ गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर चैट जीपीटी किस नौकरी के लिए खतरनाक है। सैम ऑल्टमैन ने दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि ओपन एआई यानी चैट जीपीटी ऐसे तो कई तरह के काम कर लेने में सक्षम है, लेकिन जो काम वो सबसे बेहतर तरीके से कर लेगा वो है कस्टमर सर्विस का।

मीडिया सूत्रों की माने तो, अपने एक पुराने इंटरव्यू में ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI के संस्थापक, सैम ऑल्टमैन ने इस संभावना को स्वीकार किया था कि चैट जीपीटी इंसानों की नौकरी खा सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि इंसान की क्रिएटिविटी की कोई लिमिट नहीं है। इससे कई नई नौकरियां और अवसर पैदा होंगे। ऑल्टमैन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि बदलाव जल्दी आ सकता है। ChatGPT के आने के बाद पूरी दुनिया में लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि क्या ये टेक्नोलॉजी लोगों की नौकरियां खा जाएगी। हालांकि एक खास पेशे में काम करने वाले लोगों के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो गया है। चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सैम अल्टमैन ने AI चैटबॉट्स को लेकर आगाह किया है। उन्होंने संकेत दिया है कि चैटजीपीटी एक तबके की नौकरी छीन सकती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here