पिछले कुछ महीनों से ChatGPT अपनी काबिलियत को लेकर चर्चा में था, लेकिन अब ये डेटा लीक को लेकर खबरों में है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ChatGPT में मौजूद एक बग की वजह से कई यूजर्स की चैट हिस्ट्री और पेमेंट डीटेल्स लीक हुई हैं। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। Open AI ने पिछले दिनों ChatGPT को कुछ देर के लिए बंद किया था। ChatGPT को बंद करने की वजह एक बग था, जिसकी वजह से यूजर्स की जानकारी लीक हो रही थी। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। कंपनी की मानें तो इस बग की वजह से कुछ लोगों को दूसरे यूजर्स की चैट हिस्ट्री नजर आ रही थी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, बीते सोमवार को ओपन एआई के चैटबॉट, चैट जीपीटी में एक बैग आ गया था जिसकी वजह से कुछ यूजर्स का डेटा दूसरे लोगों को दिखने लगा था। इस बग को ठीक करने के लिए चैट जीपीटी को कुछ देर के लिए बंद किया गया था। हालांकि अब कंपनी ने बग को सही कर लिया है और लोगों का डेटा सिक्योर है। इस बग की वजह से लोगों को अन्य यूजर्स का पर्सनल डेटा, क्रेडिट कार्ड नंबर, रिसेंट सर्च आदि कई चीजे दिखने लगी थी। ओपन एआई ने खुद इस विषय में बताया कि करीब 1.2% प्लस सब्सक्राइबर का डेटा इस बग के चलते दूसरे यूजर्स को दिखा है। कुछ यूजर्स ने ट्विटर के जरिए इस तरह के पोस्ट भी शेयर किए हैं जहां उन्हें दूसरे यूजर्स का डेटा दिख रहा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें