टेक्नोलॉजी की दुनिया में पिछले कुछ महीनों से ChatGPT की जमकर चर्चा हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, OpenAI द्वारा बनाए गए इस चैटबॉट को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि ऐसा नही हैं कि लोग इसे सिर्फ पसंद कर रहे हैं, इसके बढ़ते उपयोग को देखकर भविष्य की परेशानियों का अंदाजा भी लगाया जा रहा है। ChatGPT चैटबॉट इंटरनेट डेटा का उपयोग करके लोगों को उनके सवालों का जवाब देता है। बढ़ते उपयोग के बीच अब ChatGPT के साइड इफेक्ट्स भी सामने आ रहे हैं और इसी वजह से इसे एक देश में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। सबसे तेज फॉलोअर्स जुटाने के मामले में Open AI ChatGPT ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इसके अब तक 100 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स बन चुके हैं। इस बीच इटली सरकार ने देश में चैटजीपीट को बैन कर दिया है। इटली सरकार के डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी विभाग ने देश में चैटबॉट ChatGPT को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, जब से ChatGPT लॉन्च हुआ है, इंटरनेट की दुनिया में तुफान आ गया है। OpenAI के इस जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ने कुछ दिनों के भीतर ही 100 मिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ये चैटबॉट इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के आधार पर यूजर के सवाल का जवाब देता है। सबसे खास बात यह है कि यह इंसानों की तरह ही उत्तर देता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें