मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सली क्षेत्र बस्तर (Bastar) पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने आमाबाल में जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कांग्रेस को गरीबी का मतलब ही नहीं पता। जब तक गरीबी दूर नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।’ पीएम मोदी ने कहा कि दवा के लिए पैसे न हों तो उसकी मजबूरी मुझे पता है। हमारी सरकार ने गरीबों को उनका हक दिया।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने मां दंतेश्वरी की जय के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए बलीराम कश्यप हमेशा जागरूक रहे हैं। बस्तर ने मुझे और भाजपा को हमेशा आशीर्वाद दिया। मैं आपके बीच आया हूं पिछले दस साल में देश ने प्रगति की है मैं आपका आभार व्यक्त करने आया हूं।
जानकारी के लिए बता दे, पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर के लोगों ने मोदी की गारंटी पर मोहर लगाई है। इसी विश्वास से पूरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपया निकलता था तो यहां 15 पैसा पहुचता था। हमने ये सिस्टम ही बंद कर दिया और सीधे गरीबों के खाते में 34 लाख करोड़ भेजे। कांग्रेस की सरकार होती तो पूरे पैसे खा जाते। पीएम ने कहा कि राम नवमी दूर नहीं है। इस बार रामलला टेंट में नहीं मंदिर में दर्शन देंगे। इसकी सबसे ज्यादा खुशी राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को है, लेकिन कांग्रेस को ये रास नहीं आया। जो नेता वहां पहुंचे उन्हें पार्टी से निकाल दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे