Chhath Puja 2024: नीतीश सरकार ने छठ टूर पैकेज किया लॉन्च, नहाय-खाय से पारण तक की छटा देखेंगे पर्यटक

0
46
Chhath Puja 2024: नीतीश सरकार ने छठ टूर पैकेज किया लॉन्च, नहाय-खाय से पारण तक की छटा देखेंगे पर्यटक

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा अब देश-विदेश के पर्यटक करीब से देख-जान सकेंगे। पर्यटन विभाग ने छठ टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें नहाय खाय से लेकर पारण तक की परंपरा और संस्कृति से लोग रूबरू हो सकेंगे। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि छठ की महिमा को देश-विदेश के सभी श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए छठ को पर्यटन उत्सव का रूप दिया जा रहा है। पर्यटन विभाग पहली बार विशेष टूर पैकेज बनाकर देश-विदेश के पर्यटकों को आमंत्रित कर रहा है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम महापर्व को लेकर दो तरह के टूर पैकेज लेकर आया है। पहला पैकेज तीन दिन- दो रात जबकि दूसरा पैकेज चार दिन-तीन रात का है। इस टूर पैकेज में पटना में पर्यटकों वातानुकूलित वाहन से दर्शनीय स्थलों का दर्शन भी कराया जाएगा। उनको होटल में आवासन, खाना, चाय-काफी की सुविधा, यात्रा के दौरान टूर गाइड सेवा, छठ पूजा के दौरान पूजा करने वाले परिवारों से मिलना, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी स्मारक टिकट, क्रूज/नाव की सवारी, टूर प्रबंधन के साथ 24 घंटे मोबाइल संपर्क आदि सुविधाएं दी जाएगी। बिहार राज्य पर्यटन निगम की वेबसाइट पर टूर पैकेज की पूरी जानकारी और विवरणी उपलब्ध है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छठ पैकेज में पहले दिन पटना आगमन पर उनका अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नहाय खाय के पर गाइड के साथ पूजा वाले घर में ले जाया जाएगा जहां प्रसाद के रूप में सात्विक भोजन ग्रहण करने की परंपरा है। उस दिन रिवर क्रूज के माध्यम से शाम को गंगा घाट भ्रमण और पटना रिवर फ्रंट की यात्रा कराई जाएगी। दूसरे दिन खरना पर गाइड के द्वारा पवित्र गंगा नदी में स्नान के लिए ले जाया जाएगा। स्नान के बाद पटना शहर का भ्रमण कराया जाएगा। इसमें बिहार संग्रहालय, गोल घर, सभ्यता द्वार, गांधी प्रतिमा, बुद्ध स्मृति पार्क, खादी माल जैसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके बाद फिर पूजा वाले घर में खरना का प्रसाद दिया जाएगा। तीसरे दिन पर्यटकों को पर्यटन विभाग के गाइड स्थानीय बाजार का भ्रमण कराएंगे जहां छठ पूजा में उपयोग में आने वाले सामान (फल, सब्जी, पूजा का सामान) की खरीदारी होती है। इसके बाद गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थल पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा और प्रकाश पुंज का भ्रमण कराया जाएगा। शाम को क्रूज के माध्यम से संध्या अर्घ्य का दर्शन कराया जाएगा। पूजा के उपरांत पारण के दिन अहले सुबह क्रूज के माध्यम से पर्यटकों को गंगा घाट ले जाया जाएगा जहां लाखों श्रद्धालु लोग/भक्त सूर्य देव के उगने की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं। वहां पूजन परंपरा देखने के बाद स्थानीय बाजार का भ्रमण और बिहार के व्यंजन खाजा और अनरसा का स्वाद चखाकर पर्यटकों को विदाई दी जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here