मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनी टीवी के लोकप्रिय क्राइम शो ‘सीआईडी ‘ में एक सीआईडी अधिकारी फ्रेडरिक्स का मशहूर किरदार निभाने वाले दिनेश फडनीस का निधन हो गया है। मीडिया की माने तो उन्होंने कांदिवली के तुंगा अस्पाल में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 12.08 बजे अंतिम सांस ली।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने बताया है कि दिनेश का निधन बीती देर रात हुआ था। उन्होंने देर रात 12 बजकर 8 मिनट पर अस्पताल में ही अंतिम सांस ली थी। हार्ट अटैक आने के बाद से वो मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती थे, जहां कई डॉक्टर्स उनकी सेहत की निगरानी कर रहे थे। लेकिन 57 साल की उम्र में वो हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #CID #DineshPhadnis
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें