देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल लॉच किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद अब आम आदमी को राज्य सूचना आयोग में अब अपील और शिकायतों के पंजीकरण के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लोग भी घर बैठे शिकायतों का पंजीकरण कराने के साथ ही अपील में भी शामिल हो सकेंगे।
मीडिया की माने तो, सीएम धामी ने कहा, ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल से लोगों का काफी मदद मिलेगी। अपीलों की सुनवाई में आने-जाने में समय बचेगा। सूचना का अधिकार एक्ट से लोगों की ओर से शासन-प्रशासन से संबंधित अपनी व्यक्तिगत व सामुदायिक कठिनाइयों का निराकरण करने में और आसानी हो जाती है। सीएम धामी ने कहा, आज शुरू की गई ऑनलाइन सुविधाओं का सबसे अधिक लाभ राज्य के दूरस्थ एवं पर्वतीय क्षेत्रों के निवासियों को प्राप्त होगा।
उन्होंने आगे कहा, लोगों को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन एवं प्रथम अपील ऑनलाइन रूप से करने की सुविधा प्राप्त होने के साथ-साथ द्वितीय अपील में भी अपने स्थान से ही शामिल होने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने आशा जताई कि जनसामान्य की ओर से इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाएगा।
सचिवालय में उत्तराखण्ड ऑनलाइन RTI पोर्टल एवं ऑनलाइन द्वितीय अपील/शिकायत, हाईब्रिड सुनवाई की व्यवस्था का शुभारंभ किया। साथ ही इस अवसर पर सूचना अनुरोध पत्रों तथा प्रथम अपीलों के ऑनलाइन प्रेषण हेतु बनाए गए पोर्टल का भी शुभारंभ किया।
इन सुविधाओं के ऑनलाइन उपलब्ध होने से राज्य के… pic.twitter.com/jAkbQbPy70
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 15, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें